Hindi Letters With Pronunciation Charts, Handwriting Practice

Hindi Letters – हिंदी भाषा भारत की मुख्य भाषा है, जो भारत की मां बोली भाषा है किसी भी भाषा को समझने के लिए, सीखने के लिए या लिखने के लिए आपको उसे भाषा के अक्षरों का ज्ञान होना चाहिए, तभी आप उस भाषा को पढ़ना, लिखना सीख सकते हैं।

यदि कोई हिंदी भाषा सीखने का प्रयास कर रहा है तो पहले हिंदी अक्षरों को समझना पहला कदम होता है Hindi Letter सीख कर कोई भी हिंदी भाषा को लिखना और पढ़ना सीख सकता है Hindi Letters विषय को गहराई से यहाँ “Hindi Letters With Words पेज पर कवर किया गया है।

Hindi Letters For Beginners

यदि कोई नया व्यक्ति है जो Hindi Letters सीखने जा रहा है तो वह इस पेज की मदद से हिंदी लेटर्स की प्रैक्टिस कर सकता है, Hindi Letters का यह Hindi Letters For Beginners, Hindi Letters For Kids पेज शुरुआती लोगों के लिए हिंदी लेटर सीखने के लिए सबसे सरल तरीका देता है। Hindi Letters में कितने Swar और Vyanjan होते हैं और वह कौन-कौन से होते हैं वह आगे आप विस्तार में पढ़ने वाले है।

Hindi Letters में उच्चारण के मुताबिक 45 Letters होते हैं और इन 45 Letters में 10 स्वर 35 व्यंजन होते हैं, वहीं यदि लिखित में देखा जाए तो 52 Letters होते हैं और इनमें 13 स्वर, 35 व्यंजन और 6 अतिरिक्त व्यंजन होते हैं जिसे संयुक्त व्यंजन भी कहते हैं चलिए व्यंजन और स्वरों के बारे में और ज्यादा जानते हैं।

Hindi Letters Consonants Akshar – Hindi Letters Ka Kaa Kii

Hindi Letters में व्यंजन वह अक्षर होते हैं जिनका उच्चारण स्वतंत्र रूप से नहीं होता, सरल शब्दों में कह सकते हैं कि जिन वर्णों का उच्चारण स्वर की मदद से होता है वह सभी “व्यंजन” कहलाते हैं हिंदी लेटर में व्यंजनों की संख्या 33 है,

Hindi Letters में Vyanjan हिंदी भाषा का आधार होता है, हिंदी भाषा में व्यंजनों का वर्गीकरण कई रूपों में होता है, जिसमें सामान्य वर्गीकरण, उच्चारण के आधार पर, प्राणवायु के आधार पर व्यंजनों का वर्गीकरण होता है।

व्यंजनVyanjan
ka
Kha
Ga
Gha
ne
cha
chha
ja
jha
nja
Ta
Tha
Da
Dha
An
ta
tha
da
dha
na
pa
pha
ba
bha
ma
ya
ra
la
wa
sha
shha
sa
ha
क्षksh
त्रtra
ज्ञgya
श्रsra

Hindi Letters Vowels Akshar – Hindi Letters Swar

Hindi Letters में वह सभी अक्षर स्वर कहलाते हैं जो बिना किसी वर्ण की मदद से बोले जाते हैं इन अक्षरों का उच्चारण करते समय कोई विघ्न नहीं आता, यह सरलता के साथ बोले जा सकते हैं हिंदी लेटर्स में स्वर की संख्या 13 होती है और यह सभी स्वर कंठ और तालू के उपयोग से बोले जाते है। स्वर के तीन रूप होते हैं ह्रस्व स्वर, दीर्घ स्वर और सयुक्त स्वर।

Hindi VowelsEnglish Vowels
a
aa
i
ii
u
oo
e
ai
o
au
अंun
अ:uh
ri

Hindi Letters With Pronunciation Example – Hindi Letters Sounds

जब आप हिंदी लेटर को पढ़ना और लिखना सीख जाते हैं तो उसका अगला कदम होता है सही ढंग से नियमों का जानकर उनका उच्चारण करना, क्योंकि बिना नियमों के उच्चारण गलत हो सकते हैं इसलिए नीचे Hindi Letters Pronunciation Example के साथ English Sounds मौजूद है यह आपको सही ढंग से 52 Hindi Letters Pronounced करने में मदद करेंगे।

Hindi AlphabetEnglish SoundPronunciation Example
aas in apple
aaas in cat
eas in elephant
iias in Wii
eias in bean
eias in mean
aias in fate
ias in victory
oas in Rome
oias in coin
oiias in oil
uuas in moon
ouas in house
uas in umbrella
Bas in ball
Bhaas in Bob Hansen
Caas in Camel
Chhaas in Rich Hansen
Daas in Dam
Dhaas in Edward Hansen
Faas in fan
फ़Fias in Finland
Gaas in gap
Ghaas in Ghana
ग़Ghias in Ghistapo
Haas in hat
Jaas in Jam
Jhaas in jhawani
Kaas in Kashmir
Khaas in Khan
ख़Khias in blac
Las in life
Lias in lips
Lias in military
Liias in Lima
Liias in Bradley
Maas in man
Naas in Namibia
N’aas in Stan Alan
Niaas in Niagara
Naeas in Nigeria
Nias in Nicaragua
omsas in Tom’s book
Paas in Panama
क़Qias in King
Raas in ran
Rias in ring
Rias in risk
Rias in Brie
Saas in Sam
Shaas in Shanghai
Shhaas in wash hand
Taas in Tamara
T’aas in Matt Alan
Thaas in Thailand
Thaas in Thailand
T’haas in Thailand
Thhaas in Keith Hansen
ड़ugDhaas in drug down
ढ़ugDhhaas in hugged hand
Vaas in vast
Yaas in yard
य़Yias in year
ज़Zaas in Zambia

Hindi Letters Matra – Hindi Vowels Signs

Hindi Matra एक वह गुण है जो परिमाण के रूप में अस्तित्व में है हिंदी मात्राओं की तुलना संख्यात्मक करके मूल रूप से की जा सकती है हिंदी भाषा में सभी Vowels ध्वनि से जुड़े होते हैं और हर स्वर का उच्चारण उस अक्षर से जुड़ी मात्रा के मुताबिक किया जाता है।

उदाहरण के लिए जब भी हम किसी वर्ण का उच्चारण करते हैं तो उसके अंतिम में लगने वाला समय ही Matra कहलाती है हिंदी मात्राओं की संख्या 11 होती है।

Vowels(Svar)sign/matraMode of writing 
N/Aक्+अ
(-T)क्+आका
िक्+इकि
( ◌ी )क्+ईकी
( ◌ु)क्+उकु
(◌ू)क्+ऊकू
(◌ृ)क्+ऋकृ
( ◌े)क्+एके
(◌ै)क्+ऐकै
(◌ो)क्+ओको
(-◌ौ)क्+औकौ
अं(◌ं)क्+अंकं
अ:( : ) (Visarga)क्+अ:कः

Learn Hindi Letters From A To Z – Total Hindi Letters

52 Hindi Letters सीखने का अभ्यास करने के लिए हम इस पेज Total Hindi Letters पर कई कंटेंट प्रोवाइड कर रहे हैं इसमें आपको A To Z हिंदी लेटर्स से जुड़े हुए सभी विषय को अध्ययन करने का मौका मिलेगा Hindi Letters In Orders, Hindi Letters Spelling और Hindi Letters Symbol जैसे सभी विषयों को यहां सरल शब्दों में कवर किया है जिसमे नीचे दिए गए Hindi Letters Learning Material आपकी मदद करेंगे।

Hindi Letters PDF, Handwriting Practice & Worksheets

यदि कोई ऑफलाइन Hindi Letters को पढ़ने और लिखने का अभ्यास करना चाहता है तो वह यहां से Hindi Letters PDF Download कर सकते हैं और बेहतर अभ्यास के साथ Hindi Letters Handwriting Practice भी कर सकते हैं, यह सभी Hindi Letter Learning Material आपको सही और तेजी से हिंदी लेटर्स सीखाने पर जोर देती है,

बच्चों के लिए यहां पर Hindi Letters Charts & Pictures भी शेयर की गई है जो उन्हें अक्षरों को पहचान और याद रखने में सहायता करेगी।

Hindi Letters Numbers – Numbers In Hindi

जो लोग Hindi Letters Numbers सीखना चाहते हैं उनके लिए यहां पर 1 से लेकर 10 तक Hindi Letters Number दिए गए हैं, जिसे वह आसानी से पढ़कर लिखना सीख सकते हैं, नीचे टेबल पर मौजूद English Number और Hindi Numbers एक दूसरे के अंतर को बताते हैं।

English NumbersHindi NumbersCardinal
0शून्य (śūnya)
1एक (ek)
2दो (do)
3तीन (tīn)
4चार (chār)
5पाँच (pāṅc)
6छह (chaḥ)
7सात (sāt)
8आठ (āṭh)
9नौ (nau)
10१०दस (das)

Hindi Letters YouTube Video

Hindi Letters के बारे में जानने के लिए और सीखने के लिए यहां Hindi Letters Learning Video दिए गए हैं, जहां से आप Hindi letter के बारे में और ज्यादा जान सकते हैं।

Conclusion – हिंदी भारत की मात्रभाषा है इसको समझने के लिए आप Hindi Letters सीख सकते हैं, Hindi Letters सीखने के लिए इस पेज Hindi Letters With Words पर सभी विषयों को सरलता के साथ दर्शाया गया है,आप यहां से A TO Z Hindi Letters के बारे में पढ़ सकते हैं।

FAQs About Hindi Letters With Words In Hindi

Q1. हिंदी लेटर में कुल कितने अक्षर होते हैं ?

Ans : Hindi Letters में कुल अक्षरों की संख्या 52 है।

Q2. हिंदी भाषा में कितने व्यंजन होते हैं ?

Ans : हिंदी भाषा में व्यंजनों की संख्या 35 है।

Q3. हिंदी भाषा में कितने स्वर होते हैं ?

Ans : हिंदी भाषा में कुल 13 स्वर होते हैं।

Q4. हिंदी लेटर में कितनी मात्राएं होती हैं ?

Ans : Hindi Letters में 11 मात्राएं होती हैं।

Q5. हिंदी लेटर में वर्ण किसे कहा जाता है ?

Ans : Hindi Letters में उन सभी अक्षरों को जिसमें क, ख, ग अक्षर आदि होते हैं उन्हें ही वर्ण कहते हैं।

Q6. हिंदी लेटर में वर्ण कितने प्रकार के होते हैं ?

Ans : Hindi Letters में वर्ण दो प्रकार के होते हैं स्वर वर्ण और व्यंजन वर्ण।

Q7. हिंदी लेटर के 3 वर्गों के नाम बताइए ?

Ans : रोड़ी वर्णमाला, आबूगिदा, अबजद

Q8. उच्चारण के आधार पर हिंदी लेटर में कितने वर्ण होते हैं ?

Ans : उच्चारण के आधार पर हिंदी लेटेर में 45 वर्ण होते हैं।

Q9. हिंदी लेटर में संयुक्त व्यंजन कौन-कौन से हैं ?

Ans : Hindi Letters में पांच संयुक्त व्यंजन होते हैं क्ष ,त्र, ज्ञ, श्र।

Q10. हिंदी लेटर कैसे सीख सकते हैं

Ans : Hindi Letters सीखने के लिए आप Hindi Letter Practice Worksheets से निरंतर अभ्यास कर सकते हैं।